top of page

वकीलों को बोलने का ज्यादा पैसा क्यो मिलता है ?

वकीलों को बोलने का ज्यादा पैसा क्यो मिलता है ?

और क्यो मिलना चाहिये ?

जवाब

पिकासो (Picasso) स्पेन में जन्मे एक अति प्रसिद्ध चित्रकार थे। उनकी पेंटिंग्स दुनिया भर में करोड़ों और अरबों रुपयों में बिका करती थीं...!!

एक दिन रास्ते से गुजरते समय एक महिला की नजर पिकासो पर पड़ी और संयोग से उस महिला ने उन्हें पहचान लिया। वह दौड़ी हुई उनके पास आयी और बोली, 'सर, मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूँ। आपकी पेंटिंग्स मुझे बहुत ज्यादा पसंद हैं। क्या आप मेरे लिए भी एक पेंटिंग बनायेंगे...!!?'

पिकासो हँसते हुए बोले, 'मैं यहाँ खाली हाथ हूँ। मेरे पास कुछ भी नहीं है। मैं फिर कभी आपके लिए एक पेंटिंग बना दूंगा..!!'

लेकिन उस महिला ने भी जिद पकड़ ली, 'मुझे अभी एक पेंटिंग बना दीजिये, बाद में पता नहीं मैं आपसे मिल पाऊँगी या नहीं।'

पिकासो ने जेब से एक छोटा सा कागज निकाला और अपने पेन से उसपर कुछ बनाने लगे। करीब 10 मिनट के अंदर पिकासो ने पेंटिंग बनायीं और कहा, 'यह लो, यह मिलियन डॉलर की पेंटिंग है।'

महिला को बड़ा अजीब लगा कि पिकासो ने बस 10 मिनट में जल्दी से एक काम चलाऊ पेंटिंग बना दी है और बोल रहे हैं कि मिलियन डॉलर की पेंटिग है। उसने वह पेंटिंग ली और बिना कुछ बोले अपने घर आ गयी..!!

उसे लगा पिकासो उसको पागल बना रहा है। वह बाजार गयी और उस पेंटिंग की कीमत पता की। उसे बड़ा आश्चर्य हुआ कि वह पेंटिंग वास्तव में मिलियन डॉलर की थी...!!

वह भागी-भागी एक बार फिर पिकासो के पास आयी और बोली, 'सर आपने बिलकुल सही कहा था। यह तो मिलियन डॉलर की ही पेंटिंग है।'

पिकासो ने हँसते हुए कहा,'मैंने तो आपसे पहले ही कहा था।'

वह महिला बोली, 'सर, आप मुझे अपनी स्टूडेंट बना लीजिये और मुझे भी पेंटिंग बनानी सिखा दीजिये। जैसे आपने 10 मिनट में मिलियन डॉलर की पेंटिंग बना दी, वैसे ही मैं भी 10 मिनट में न सही, 10 घंटे में ही अच्छी पेंटिंग बना सकूँ, मुझे ऐसा बना दीजिये।'

पिकासो ने हँसते हुए कहा, _'यह पेंटिंग, जो मैंने 10 मिनट में बनायी है ...

इसे सीखने में मुझे 30 साल का समय लगा है

मैंने अपने जीवन के 30 साल सीखने में दिए हैं ..!!

तुम भी दो, सीख जाओगी..!!

वह महिला अवाक् और निःशब्द होकर पिकासो को देखती रह गयी...!!




एक वकील को 40 मिनट के आर्ग्युमेनट की जो फीस दी जाती है ।

वो इस कहानी को बयां करती है। एक वकील के एक वाक्य के पीछे उसकी सालों की मेहनत होती है

समाज समझता है कि बस बोलना ही तो होता है वकील को मुफ्त की फीस मिलती है!!!

"ये मत भूलिए कि आज विश्व मे जितने भी सम्मानित पदों पर लोग आसीन हैं, उनमें से अधिकांश किसी न किसी कोर्ट मे वकालत करने की वजह से ही पहुँचे हैं."

"और हाँ, अगर आप भी वकिल फीस को मुफ़्त की ही समझते हैं तो एक बार 40 मिनट का प्रभावशाली और अर्थपूर्ण कोर्ट हियरिंग करके दिखा दीजिए, आपको अपनी क्षमता का एहसास हो जाएगा."


vakeelon ko bolane ka jyaada paisa kyo milata hai



36 views1 comment

Recent Posts

See All

PCS पत्नी

यह जो आज कल PCS पत्नी को बार बार प्रचारित किया जा रहा है, यह सब प्रोपेगेंडा है। हां माना कि ऐसा कोई मामला आ गया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि अब सब लड़कियों या बहुओं के ऊपर शंका किया जाए यह सब एक मा

भारत की पहली महिला

भारत की पहली महिला ▶ ओलंपिक पदक जीतने वाली ➭ कर्णम मल्लेश्वरी ▶ एयरलाइन पायलट ➭ दुर्बा बॅनर्जी ▶ अंतरिक्ष में जाने वाली ➭ कल्पना चावला ▶ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली ➭ बचंदरी पाल ▶ अंग्रेजी चैनल में तै

bottom of page