Sunदर पिचाई को 2019 में मिले ₹2140 करोड़, औसत वेतन से 1085 गुना अधिक
गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट ने बताया है कि 2019 के लिए सीईओ सुंदर पिचाई को ₹2,140 करोड़ ($28.06 करोड़) का पैकेज मिला जिसके बाद वह दुनिया में सर्वाधिक वेतन पाने वाले सीईओ में से एक बन गए हैं। इस पैकेज में ₹2,103 करोड़ के स्टॉक शामिल हैं। उनका पैकेज कंपनी के कर्मचारियों के औसत का 1,085 गुना है।
खबर अच्छी लगी हो तो शेयर जरुर कीजिए।