top of page

History

Public·184 members

(1) नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था।

(A) महापद्यनंद

(B) घनानंद

(C) कालाशोक

(D) इनमें से कोई नहीं

>> घनानंद।


(2) विश्‍व का पहला गणतंत्र वैशाली में किसके द्वारा स्‍थापित किया गया।

(A) गुप्‍त

(B) लिच्‍छवी

(C) मौर्य

(D) नंद

>> लिच्‍छवी।


(3) पहला ईरानी शासक जिसने भारत के कुछ भाग को अपने अधीन किया था।

(A) साइरस

(B) डेरियम

(C) कोम्बिसिस

(D) जेरसिस

>> डेरियम ।


(4) त्रिपिटक धर्म ग्रंथ है।

(A) बौद्धों का

(B) हिन्‍दुओं का

(C) सिक्‍खों का

(D) जैनों का

>> बौद्धों का ।


(5) किस शासक ने बौद्धों के लिए विख्‍यात विक्रमशिला विश्‍वविद्यालय की स्‍थापना की थी।

(A) महिपाल

(B) धर्मपाल

(C) गोपाल

(D) देवपाल

>> धर्मपाल।


(6) महावीर का जन्‍म किस क्षत्रिय गोत्र में हुआ था।

(A) शाक्‍य

(B) लिच्‍छवी

(C) जांत्रिक

(D) सल्‍लास

>> जांत्रिक।


(7) महावीर की माता कौन थी।

(A) देवानंदी

(B) त्रिशला

(C) यशोदा

(D) इनमें से कोई नहीं

>> त्रिशला।


(8) प्राचीनतम विश्‍वविद्यालय कौन था।

(A) नालंदा

(B) वैशाली

(C) गांधार

(D) इनमें से कोई नही

>> नालंदा।


(9) भगवान महावीर का प्रथम शिष्‍य कौन थे।

(A) जमालि

(B) योसुद

(C) प्रभाष

(D) इनमें से कोई नहीं

>> जमालि।


(10) आजीवक संप्रदाय के संस्‍थापक कौन थे।

(A) उपालि

(B) मक्‍खलि गोसाल

(C) आनंद

(D) इनमें से कोई नहीं

>> मक्‍खलि गोसाल।

(11) तैमूर लंग ने किस वर्ष में भारत पर आक्रमण किया।

(A) 1350 ई.

(B) 1600 ई.

(C) 1398 ई.

(D) इनमें से कोई नहीं

>> 1398 ई.।


(12) लोदी वंश का संस्‍थापक कौन था।

(A) बहलोल लोदी

(B) सिकदर लोदी

(C) इब्राहिम लोदी

(D) इनमें से कोई नहीं

>> बहलोल लोदी।


(13) महमूद गजनी किस वंश का था।

(A) यामिनी

(B) तुगलक

(C) गुलाम

(D) इनमें से कोई नहीं

>> यामिनी।


(14) शून्‍य की खोज किसने की।

(A) भास्‍कर

(B) आर्यभट्ट

(C) वराहमिहिर

(D) इनमें से कोई नहीं

>> आर्यभट्ट।


(15) प्राचीन भारत में निम्‍न में से कौन सा विद्या-अध्‍ययन का केन्‍द्र नहीं था।

(A) कोशाम्‍बी

(B) तक्षशिला

(C) विक्रमशिला

(D) ये सभी

>> कोशाम्‍बी।

About

Welcome to the group! You can connect with other members, ge...

©
  • Instagram
  • Facebook
  • YouTube
  • RSS
  • LinkedIn
  • Twitter
  • Pinterest
  • TELEGRAM
bottom of page