#21वर्षीय कॉलेज छात्रा आर्य राजेंद्रन को केरल के तिरुवनंतपुरम निगम का नया #मेयर चुना गया है
इसके साथ ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) नेता, आर्य देश में कहीं के भी मेयर पद पर नियुक्त होने वाली भारत के सबसे कम उम्र की व्यक्ति बन गई हैं।
#आर्य ने केरल के निकाय चुनावों में 99 वोटों में से 54 वोट हासिल किए।
इसके अलावा वह CPI(M) के चिल्ड्रेन विंग बालासंगम की प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
आर्य, ऑल सेंट्स कॉलेज में गणित की बैचलर ऑफ साइंस (बीएससी) के दूसरे वर्ष के छात्रा हैं।